Kripashankar singh biography sample
Biography sample for kids!
(मुंबई के कालीना सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह की फाइल तस्वीर)
महाराष्ट्र चुनावों के मद्देनजर शुरू की गई विशेष सीरिज Politicians@Maharashtra की अगली कड़ी में आज हम आप को मिलवाने जा रहे हैं महाराष्ट्र में उत्तर-भारतीयों की आवाज के रूप में पहचाने जाने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के बारे से।
मुंबई: मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर सिंह साल 2004 की कांग्रेस सरकार में गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। कृपाशंकर सिंह एक बेहद ही साधारण परिवार से निकल कर महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम बने। रोज़ी रोटी के लिए उन्होंने दवा कंपनी में भी काम किया और परिवार चलाने के लिए आलू-प्याज भी बेचा। वर्तमान समय में कृपाशंकर सिंह मुंबई के कालीना सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और विधायक हैं। सिंह पर 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अवैध ढंग से इकट्ठा करने का मामला दर्ज है।
मुंबई में बेचा आलू-प्याज
कृपाशंकर 1971 में जौनपुर से मुंबई काम की तलाश में आए थे। मुंबई के सांताक्रूज इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रहते हुए कृपाशंकर सिंह ने एक दवाई ब